बीकानेरNidarindia.com
मोटरसाइकिल चोर अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन बाइक चोरी की वारदातें सामने आ रही है। पुलिस को धत्ता बताते हुए यह अपने काम को अंजाम देते हैं। सदर थाना क्षेत्र के दो मामले सामने आए हैं।




पहला मामला : चौतीना कुआं निवासी कैलाश तंवर पुत्र रामलाल ने सदर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि उसकी मोटरसाइकिल भ्रमण पथ के सामने से १५ मई को कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
दूसरा मामला : खारी चारणान निवासी रणजीत दान पुत्र बंशीदान ने सदर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी मोटरसाइकिल पीबीएम के सामने से १४ मई को रात ११:१० से ११:३० के बीच कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 135
