क्राइम : ताकि कोई नहीं बने साइबर ठगी के शिकार, पुलिस ने किया जागरुक... - Nidar India

क्राइम : ताकि कोई नहीं बने साइबर ठगी के शिकार, पुलिस ने किया जागरुक…

बीकानेरNidarindia.com
आजकल साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन लोग इस तरह की ठगी का शिकार हो रहे हैं। इससे निजात दिलाने के लिए साइबर पुलिस ने आज लोगों को साइबर सिक्योरिटी की जानकारी दी। साइबर थाने की ओर से जन जागृति अभियान चलाया गया। साथ ही हेल्पलाइन नम्बर भी दिए गए।

सोमवार को बीकानेर में जागरूकता कार्यक्रम जयपुर रोड स्थित सोफिया स्कूल में रखा गया। इसमें साइबर अपराध व सुरक्षा संबन्धित जानकारी दी। पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम, राजस्थान की अैर से चलाए जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज बीकानेर ओमप्रकाश और जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन और अति पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर दीपक शर्मा के सुपरविजन में और साइबर थाना बीकानेर प्रभारी मानाराम गर्ग के नेतृत्व में साइबर थाना टीम की ओर से निरन्तर साइबर जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है।

इसमें स्कुल प्रशासन ने कक्षा 7 से 12 तक की छात्राओं के अभिभावको को आमंत्रित किया। कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक गोविन्द व्यास ने बताया कि अपने बच्चों के दोस्त बनकर आप उनकी साइबर गतिविधि पर न केवल नजर रख सकते है बल्कि उनको समय रहते साइबर अपराध से आसानी से सुरक्षित रख सकते है। अपराध रोकधाम में अभिभावकों की भूमिका को कई तरह के उदाहरण और अनुभव के माध्यम से स्पष्ट करते हुऐ अभिभावको के प्रश्नों का समाधान किया।

कार्यक्रम में शिवकुमार शर्मा, प्रोग्रामर साइबर पुलिस स्टेशन ने अभिभावको एवं अध्यापिकाओं को विभिन्न तकनीक, एप्लीकेशन और सुविधाओं की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी। ताकि बच्चे साइबर गतिविधियों पर नजर रह सके और नियंत्रित किया जा सकता है।

बच्चों के स्क्रीन टाइम को नियंत्रित करने के तरीकों से अवगत कराया और अश्लीलता वाले कन्टेंट को कैसे ब्लॉक करने की प्रक्रिया बताई। कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों की ओर से पूजा राठौड़, अंजुला स्वामी ने विचार रखें। पुलिस के अनुसार इस तरह की ठगी होने पर इस नम्बरों पर कॉल करें-७८७७०४५४९८

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *