बीकानेरNidarindia.com
शहर में नृसिंह चतुर्दशी को लेकर विभिन्न मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई है। इसी कड़ी में शहर के लालाणी व्यासों का चौक स्थित नृसिह मंदिर में इस बार 50 वां मेला भरेगा। यहां पर वर्ष 1975 में मेले की शुरुआत मास्टर रूपनारायण पुरोहित ने की थी। अब उनके नेतृत्व में यहां पर स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जाएगा।
नृसिह महोत्सव स्वर्ण जयंती समारोह के संयोजक रामकुमार पुरोहित ने बताया कि इस बार स्वर्ण जयंती महोत्सव के तहत नर्सिंग चतुर्दर्शी की पूर्व संध्या पर 20 मई की शाम को गोपीनाथ भवन में एक शाम भगवान नृसिह के नाम का आयोजन होगा। इस दौरान पिछले 50 साल से नर्सिंह महोत्सव में सक्रिय सेवा देने वाले प्रतिभागियों का अभिनंदन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर विधायक जेठानंद व्यास और जुगल किशोर ओझा(पुजारी बाबा) मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के संस्थापक मास्टर रूप नारायण पुरोहित को इस दौरान लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
रामकुमार पुरोहित ने बताया कि 50 साल में भगवान नृसिह, हिरण्यकश्यप व भक्त पहलाद का स्वरूप रचकर मेले में अपनी भागीदारी निभाने वाले सभी भक्तों का अभिनंदन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती समारोह को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है जिसने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।