ताकि लू की चपेट में आने से बच सके विद्युतकर्मी, एसई ने जारी किए सुझाव, सभी अभियंताओं को निर्देश... - Nidar India

ताकि लू की चपेट में आने से बच सके विद्युतकर्मी, एसई ने जारी किए सुझाव, सभी अभियंताओं को निर्देश…

बीकानेरNidarindia.com
भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। तेज धूप और लू के थपेड़े झुलसा रहे हैं। ऐसे में फिल्ड में कार्य करने वाले विद्युत कर्मियों के लिए विशेष सुझाव और निर्देश जारी किए गए हैं।

जोधपुर विद्युत वितरण निगम बीकानेर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण)के.के.कस्वां ने फिल्ड में कार्यरत सभी अभियंताओं और स्टाफ को खास एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान वे अपने अधीनस्थ कार्यरत तकनीकी कार्मिकों को यह खास सुझाव और सलाह दें। ताकि गर्मी से अपने को बचाकर कार्य कर सकें।

  • यह जारी की एडवाइजरी..
    -जहां तक संभव हो रखरखाव के लिए जो शट-डाउन लिया जाता है, वो सुबह छह बजे से आठ बजे के बीच ही लें और कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करने का प्रयास करें।
  • अत्यधिक तापमान के कारण दिन के समय विद्युत तंत्र पर कार्य करते समय विद्युत सुरक्षा मानकों का पालन करें। साथ ही ‘लू’ और तापघात से अपने आप को बचाए रखें। इस के लिए जरूरी है कि खाली पेट ड्यूटी पर नहीं आएं। कार्य स्थल पर पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल रखें और समय-समय पर पानी पीते रहें। धूप में कार्य करते समय सिर सहित शरीर के अन्य अंगों को सूती कपड़े से ढक कर रखें।
  •  विशेष रूप से हाफ बाजू के वस्त्रों से परहेज करें और पूरे बाजू के कमीज सहित अपने निर्धारित गणवेश में ड्यूटी पर आएं।
  • विद्युत तंत्र का शट-डाउन होने के बाद कार्यस्थल पर अनिवार्य रूप से तंत्र को अर्थ करें और बाद में सेफ्टी आइटम्स, जैसे कि दस्ताने, हैल्मेट और इंसुलेटेड रबर शूज का प्रयोग करते हुए कार्य करें।
  • धूप में कार्य करते समय जब शरीर का तापमान अधिक हो और पसीना आया हुआ हो तो एकदम से अधिक ठंडे पानी या फिर शीतल पेय का इस्तेमाल नहीं करें। तेज धूप में कार्य करते समय, यदि हो सके तो अच्छी गुणवत्ता का धूप का चश्मा लगा कर कार्य करें।
  • बाहरी तापमान के अधिक होने पर लोहे तथा अन्य धातु से बने तंत्र (यथा सब-स्टेशन स्ट्रक्चर्स और ट्रांसफॉर्मर आदि) अत्यधिक गर्म हो जाते हैं जिन्हें नंगे हाथों से छूने पर हाथों में जलन हो सकती है और ऊंचे स्ट्रक्चर्स को पकड़ते समय गर्म होने के कारण हाथ छूटने से गिर कर दुर्घटना हो सकती है, इसलिए ऊंचाई पर अवस्थित धातु निर्मित स्ट्रक्चर्स की गर्म सतह पर कार्य करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें। लू-तापमान और डिहाइड्रेशन की स्थिति में अविलंब चिकित्सकीय सहायता लें।
Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *