बीकानेरNidarindia.com




श्री माहेश्वरी महिला समिति की ओर से डागा चौक स्थित महेश भवन में आयोजित नानी बाई रो मायरो कथा की पूर्णाहुति रविवार शाम को हुई। कथा वाचक पंडि़त गिरीराज जोशी ने अंतिम दिन की कथा में भक्त नरसी मेहता के चरित्र की सप्रसंग व्याख्या की। कथा प्रसंग के अनुसार भक्त की पुकार पर आए ठाकुरजी ने नानी बाई का करोड़ों का मायरा भरा, तो पूरा परिसर जयकारों से गूंज उठा।
इस दौरान मुख्य यजमान लालजी-चंद्रकला कोठारी और मूलचंद-श्रेया राठी ने पूजा अर्चना कराई। कार्यक्रम के दौरान श्री महिला समिति की और से महेश भवन के सभी ट्रस्टियों का स्वागत किया गया।
आयोजन को लेकर मगन लाल चांडक, देवकिशन लोहिया, जुगल राठी, याज्ञवल्क्य दमाणी, श्रीराम सिंगी और नारायण दास सहित समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए। सजीव झांकी में नानी बाई की भाई-भाभी के रूप में श्रीकृष्ण लोहिया और राधिका लोहिया ने भागीदारी निभाई।

