बीकानेरNidarindia.com
‘श्री बल्लभ बिट्ठल गिरधारी, श्री महाप्रभूजी की बलियारी…सरीखे कीर्तन से आज शहरी क्षेत्र गूंज उठा। अवसर था पुष्टिमार्गी वैष्णव सम्प्रदाय के तत्वावधान में निकाली गई महाप्रभूजी की शोभायात्रा का।




महाप्रभू के 547 वें प्राकट्य दिवस का अवसर होने के कारण इस बार शोभायात्रा में वैष्णव सम्प्रदाय के दाऊजी मंदिर, बीकानेर के गद्दीधारी बिट्ठल नाथ महाराज का सान्निध्य रहा। शोभायात्रा रघुनासर कुआं स्थित गोपालजी मंदिर से रवाना हुई, जो श्यामसुन्दर मंदिर, दम्माणी चौक में मदनमोहन मंदिर, बिस्सा चौक स्थित द्वारिकाधीश मंदिर, दाऊजी मंदिर, तेलीवाड़ा में बिट्ठलनाथ मंदिर, गोवर्धननाथ मंदिर होते हुए नत्थूसर गेट बाहर मूंधड़ा बागेची पहुंची।
इस दौरान रास्ते में कई स्थानों पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। कई जगह पर शोभायात्रा में शामिल आस्थावान लोगों के लिए शीतल पेय, शिकंजी, लस्सी, शीतल जल की व्यवस्थाएं की गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में पुष्टिमार्गी वैष्णव सम्प्रदाय से जुड़े लोग शामिल हुए।
