बीकानेरNidarindia.com
सट्टे सरीखी सामाजिक बुराई पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही है। इसके बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर से पुलिस ने इस तरह के लोगों के संदेश देने के लिए एक नवाचार किया है।
इस बार पुलिस ने सट्टे से जुड़ रहे युवाओं को इससे दूर रहने की नसीहत देने के लिए एक रील बनाई है, जो रोचक होने के साथ ही सही संदेश भी दे रही है। इसके लिए पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को साथ लिया है। बीकानेर में कबीरा फेम इन्फ्लुएंसर देवाशीष गौड़ के साथ मिलकर पुलिस ने यह रील बनाई है।
इसमें सट्टा करने वाले पर व्यंग्य बाण चलाकर चोट की गई है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के अनुसार नवाचार करते हुए युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए यह रास्ता अपनाया है। आगे भी इस तरह के प्रयास किए जाएंगे। ताकि युवाओं को इस तरह की सामाजिक बुराई से बचाने की कवायद चलती रहे।