
बीकानेरNidarindia.com
बाड़मेर-हरिद्वार ट्रेन से बीकानेर पहुंची लावारिश युवती को असहाय सेवा संस्थान का सहारा मिला।
संस्था के सदस्यों ने जीआरपी पुलिस के सहयोग से युवती को नारी निकेतन पहुंचाया। युवती की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है। संस्था के राजकुमार खडग़ावत के अनुसार शाम कऱीब 05 बजे यह बीस वर्षीय युवती बाड़मेर-हरिद्वार ट्रेन से बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आई थी।
युवती गुमसुम दिख रही थी, कुछ भी नहीं बोल रही थी।
सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुंचे और युवती की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जीआरपी थाना अधिकारी के निर्देशानुसार पुलिस के मूलसिंह व महिला पुलिस हज़ारा बानो के साथ संस्थान के सेवादारों ने युवती को नारी निकेतन पहुंचाया। इस दौरान खिदमतगार ख़ादिम सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सोयेब, मो जुनैद, ताहिर हुसैन, मो.सतार, आसुराम, राजकुमार खडग़ावत सक्रिय भागीदारी निभाई।
