क्राइम : नकबजनी की घटना का 24 घंटे में किया पर्दाफाश, एक शातिर नकबजन को किया गिरफ्तार, पांच लाख रूपए के आभूषण बरामद, कोटगेट पुलिस की कार्रवाई... - Nidar India

क्राइम : नकबजनी की घटना का 24 घंटे में किया पर्दाफाश, एक शातिर नकबजन को किया गिरफ्तार, पांच लाख रूपए के आभूषण बरामद, कोटगेट पुलिस की कार्रवाई…

बीकानेरNidarindia.com
कोटगेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नकबजन मूल बिहारी निवासी मनोज कुमार उर्फ सरोज कुमार से पुलिस ने 05 लाख रुपए के आभूषण बरामद किए है। पुलिस की पूछताछ जारी है।

पुलिस के अनुसार 28 अप्रेल को पंचमुखा हनुमान मंदिर के समीप रहने वाले परिवादी शिव गहलोत पुत्र पृथ्वी सिह ने कोटगेट थाने में जाकर रिपोर्ट लिखवाई थी कि मध्य रात्रि के बाद करीब ३-४ बजे उनके कमरे में पलंग के नीचे रखी एक संदूक चोरी हो गई। इसमें सोने-चांदी के जेवरात थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश जिल्ले सिंह सहायक उप निरीक्षक को सौंपी थी। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा के निर्देशन, वृताधिकारी वृत नगर जिला श्रवणदास संत के सुपरवीजन में थाना क्षैत्र में हुई नकबजनी की घटना को ट्रेसआउट करने के लिए टीम का गठन किया गया।

इसमें थानाधिकारी मनोज कुमार शर्मा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल के आस-पास का रुटचार्ट तैयार कर सीसीटीवी कैमरों को चिन्हित कर सभी सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तो एक संदिग्ध साईकिल पर संदूक लेकर जाता हुआ दिखाई दिया जिसे ट्रेक कर आस-पास पुछताछ की, इस दौरान संदिग्ध शख्स की पहचान मनोज कुमार उर्फ सरोज कुमार पुत्र बसंत पासवान (उम्र28 साल)निवासी फोरबिसगंज, वार्ड नम्बर 01, सुभाष चौक, काली मेडा रोड जिला अरेरिया, बिहार हाल में शिव गौरख स्कूल के पास, गोपेश्वर बस्ती बीकानेर के रूप में हुई।

इसके बाद पुलिस टीम ने मनोज कुमार उर्फ सरोज कुमार को दस्तयाब कर पूछताछ शुरू कि तो उसने पंचमुखा हनुमान मंदिर स्थित शिव गहलोत के घर से नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया और शिव वैली स्थित कल्ला मंदिर के पास एक पेड़ के नीचे संदूक में से सोने चांदी के आभूषण निकाले और वहीं फैंक कर चला गया। ओरोपी मनोज कुमार उर्फ सरोज कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मनोज कुमार से 05 लाख रुपए सोने चांदी के आभूषण बरामद किए। आरोपी से पूछताछ जारी है।

यह टीम रही सक्रिय…

नकबजन को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम में कोटगेट थानाधिकारी मनोज कुमार शर्मा, उप निरीक्षक गौरव बोहरा, सहायक उपनिरीक्षक जिल्ले सिंह, प्रवीण, सुनील कुमार, मनेाज कुमार हैड कानि.,नरेश कुमार कानि., बबलू कानि. कृष्णा ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *