बीकानेरNidarindia.com
आज के युग में भी ईमानदारी अभी जिन्दा है। इसका ताजा उदाहरण आज सामने आया। एक राहगीर का पर्स रेलवे स्टेशन पर खोया गया था। इस दौरान स्टेशन पर ही हनुमान हत्था गली न.५ निवासी मुकेश रावत पुत्र राजेन्द्र को मिला।



उसने सुबह 11 से शाम 4 बजे तक स्टेशन पर ही असली मालिक के आने का इंतजार किया, लेकिन जब कोई लेने के लिए नहीं आया, तो मुकेश ने तुरंत कोटगेट पुलिस थाने पहुंचकर पर्स जमा करवा दिया। पुलिस ने उसकी मौजूदी में ही दस्तावेज खंगालें देखा कि यह पर्स सर्वोदय बस्ती निवासी सुरेश कुमार सिंह कपलेश्वर का था। पुलिस ने पर्स के मालिक को सम्पर्क कर थाने बुलाया इस दौरान मुकेश ने उसे पर्स असली मालिक को सुपुर्द कर दिया।
Post Views: 176
