बीकानेरNidarindia.com
स्कूल चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। परिवादी के.के.कॉलोनी निवासी भानीसिंह राईका (उम्र ३६ साल) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिवादी का आरोप है कि 24 अप्रेल को एक स्कूल वैन के चालक ने वैन का तेज गति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के मामा के लडक़े राकेश के टक्कर मारी जिससे राकेश घायल हो गया। ट्रोमा सेेंटर पीबीएम में उपचार के दौरान राकेश की मौत हो गई।
Post Views: 75