बीकानेरNidarindia.com
नापासर कस्बे के देशनोक रोड स्थित माहेश्वरी भवन के पास जमीन पर आज माहेश्वरी भवन भाग संख्या 4 का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर माहेश्वरी समाज के कालूराम मूंधड़ा, दामोदर प्रसाद झंवर, बाबूलाल मूंधड़ा, मूंधड़ा फाऊंडेशन के देवकिशन मूंधड़ा जिला उद्योग


संघ के द्वारका प्रसाद पच्चीसीया और समाज के गणमान्य व्यक्तियों की ओर से किया गया। माहेश्वरी भवन ट्रस्ट के वयोवृद्ध दमजी झंवर की प्रेरणा से कस्बे के भामाशाह सी एम मूंधड़ा फाउंडेशन ट्रस्ट मुंबई द्वारा इस भाग 4 का निर्माण करवाकर माहेश्वरी भवन को सुपुर्द करेगा। माहेश्वरी भवन ट्रस्ट के कालूराम मूंधड़ा ने बताया कि भाग 4 बनने से कस्बे वासियो को शादी विवाह, धार्मिक कार्यो के लिए ओर बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी।
माहेश्वरी भवन ट्रस्ट के दमालाल झंवर ने बताया कि लगभग 4 करोड़ की लागत से सभी सुख सुविधा से युक्त यह भवन बनेगा । बीकानेर जिला उद्योग के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसीया ने बताया कि सीएम मूंधड़ा फाऊंडेशन के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा द्वारा समाज से कमाया हुआ समाज को पुन: लौटाने के भाव से शिक्षा, चिकित्सा एवं समाजोपयोगी क्षेत्र में किए जा रहे अनुकरणीय कार्य युगों युगों तक अविस्मरणीय रहेंगे और भविष्य में बीकानेर संभाग के लोगो इसका बहुत लाभ होगा ट्रस्ट हमेशा सामाजिक कार्यो में आगे रहा है।
आज के इस भूमि पूजन कार्यक्रम में कालूराम मूंधड़ा, बाबूलाल जी मूंधड़ा, दमालाल झवर,मूंधढ़ा फाऊंडेशन के देवकिशन मूंधढ़ा, द्वारका प्रसाद पच्चीसीया, बाबूलाल मोहता, अशोक मूंधड़ा मंडल, कैलाश बागड़ी, रामस्वरूप मूंधड़ा, मूलचंद झवर, भंवर लाल श्याम सुंदर करनानी, किशनलाल पेड़ीवाल, राधाकिशन बाहेती, सुंदरलाल झवर, गणेश लाल नागर, देवकिशन यादव, पंडित शिवशंकर पारीक, शिवशंकर झंवर, कैलाश झंवर, घनश्याम पेड़ीवाल, घनश्याम बाहेती, मनोज सोमाणी, राजकुमार झंवर, सुशील झंवर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।



