बीकानेरNidarindia.com
शहर में चोर बेलगाम है। पुलिस की नकेल नहीं होने के कारण आए दिन घरों को निशाना बना रहे हैं। पांच ताजे मामले सामने आए है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरों ने सेंधमारी करते हुए लोगों के घरों में हाथ साफ कर दिया।
पहला मामला : रामपुरिया हवेली के पास, रामपुरिया मोहल्ला निवासी अजय राखेचा ने कोतवाली थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि २१ अप्रेल को उनके घर का ताला तोडक़र कोई अज्ञात अलमारी से १२ हजार रुपए नकद और चांदी के जेवरात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
दूसरा मामला : जिन्ना रोड, कोटगेट क्षेत्र निवासी अख्त अली ने नाल थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि नाल बड़ी स्थित उनकी दुकान से २१ अप्रेल की रात को उनकी दुकान का छत का टिन सेड तोडक़र कोई अज्ञात अंदर घुस गया और पक्षियों का पिंजरा, पानी की मोटर और इलेक्ट्रिक कांटा चूरा कर ले गया।
तीसरा मामला : एनएच-११ पेट्रोल पंप के पास, नाल निवासी सुपर्णा मेहता पुत्री वेद प्रकाश ने नाल थाने में दर्ज कराया है। परिवादिया का आरोप है कि उपेन्द्र, उपेन्द्रराज की पत्नी और उसके पुत्र ने परिवादी के मकान का ताला तोडक़र घर से ला्रईट, पानी फिटिंग का समान, गैस चूल्हा व सिलेण्डर चोरी करके कोई ले गया।
चोथा मामला : श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज किया गया है। काुलबास, वार्ड तीन निवासी रामलाल छंगाणी पुत्र जगदीश प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि बंद मकान में रात के समय अज्ञात चोर घुस आए और सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पांचवां मामला : नोखा थाने में सोमलसर निवासी परिवादी सहीराम जाट ने दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 22 अप्रेल को अल सुबह करीब 3-4 बजे के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी ढाणी के पीछे से रसोई की खिडक़ी तोडक़र प्रवेश किया और साळ पर लगे ताले को तोडक़र उसमें रखी सन्दूक के कबजे तोडक़र उसमें से जेवरात ठूसी, टड्डे, फूलड़ा एक जोड़ी बालियां, 40 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गया।