राजनीति : श्रीडूंगरगढ़ में हुआ सम्मेलन, आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी हुए शामिल, कहा-चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न, पूरी किसान बिरादरी का सम्मान... - Nidar India

राजनीति : श्रीडूंगरगढ़ में हुआ सम्मेलन, आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी हुए शामिल, कहा-चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न, पूरी किसान बिरादरी का सम्मान…

बीकानेरNidarindia.com

श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आज भाजपा का किसान सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी शामिल हुए। इस मौके पर उनके साथ भाजपा व राष्ट्रीय लोक दल के कई नेता पहुंचे और प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के लिए समर्थन मांगा।

आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ठेठ राजस्थानी अंदाज में कहा-पगड़ी में थारों सांसद घणोई चोखो लागे। उन्होंने कहा कि राजस्थान का चौधरी चरण सिंह से पुराना नाता है 1977 में के चुनाव में हरिराम गोदारा को सांसद आपने बनाया ये फैसले की घड़ी है और वैशाखी के पवित्र पर्व पर हल्की बरसात का जो शगुन इस सम्मेलन में हुआ है यह आपका मन बता रहा है। चौधरी ने कुंभाराम आर्य व दौलतराम सारण का याद करते हुए कहा कि इस क्षेत्र ने चौधरी चरण सिंह को बहुत मान दिया।

उनकी सोच खुले में शौच से मुक्ति मिले, को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साकार कर उन्हें सच्ची पुष्पाजंलि दी है। मोदी सरकार ने 10 साल में देश को सम्मान दिया, आज ओबीसी वर्ग के लिए 13 हजार करोड़ की विश्वकर्मा योजना लॉच की है। जिससे ओबीसी वर्ग को लाभ मिलेगा उन्होंने पर्यावरणविद श्यामसुंदर ज्याणी को याद करते हुए कहा कि सीट के या राजनीति के लिए नहीं किसान कौम की राजनीति मजबूज करने को एनडीए में शामिल हुआ हूं। चौधरी ने कहा कि अर्जुनराम के लिए कोई कसर मत छोडऩा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया वो पूरी किसान बिरादरी का सम्मान है।

लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने फेर आसी मोदी गीत से संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा बच्चा बच्चा अबकी बार 400 पार का नारा दे रहा है। है नरेंद्र मोदी हर गांव हर ढाणी तक पहुंच गए है हर घर शौचालय, पक्के मकान, आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन में नल से जल देने का काम किया है। राजस्थान सरकार के काबिना मंत्री सुमित गोदारा ने किसानों को भाजपा में शामिल होने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसान हित में अनेक कार्य किए व किसान को समृद्ध बनाने का कार्य किया है। विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि ये चुनाव देश की दशा व दिशा तय करने वाला चुनाव है। कांग्रेस सरकार मे मंत्री रहें आरएलडी नेता सुभाष गर्ग व बिजनौर सांसद मलूक नागर सहित विश्वकर्मा बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी व पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत ने 19 अप्रैल को भाजपा को वोट देने की अपील की। संचालन सुरेद्र चूरा व व्रिक्रमसिंह राजपुरोहित ने किया। इस दौरान कइयों ने भाजपा का दामन थामा। जयंत चौधरी सहित सभी वक्ताओं ने भाजपा व आरएलडी को किसान हित में काम करने वाला बताते हुए भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल को सद व्यवहारी व सरल व्यक्तित्व बताया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *