कोलकाता : महानगर में निकली ध्वजा यात्रा, भारतीय नववर्ष के अवसर पर भक्तिमय हुआ माहौल, सजीव झांकियों ने किया मंत्रमुग्द,देखें वीडियो...... - Nidar India

कोलकाता : महानगर में निकली ध्वजा यात्रा, भारतीय नववर्ष के अवसर पर भक्तिमय हुआ माहौल, सजीव झांकियों ने किया मंत्रमुग्द,देखें वीडियो……

बीकानेर.कोलकाताNidarindia.com
भारतीय नववर्ष का उत्साह कोलकाता महानगर में भी परवान रहा। बड़ा बाजार क्षेत्र में भव्य ध्वजा शोभायात्रा निकाली गई। इसमें महिलाओं और पुरुषों ने भागीदारी निभाई। अलग-अलग क्षेत्रों से शुरू होकर शोभायात्रा कलाकार स्ट्रीट में नौ रूपा गवरजा द्वार पर सम्पन्न हुई।

जहां पर महा आरती की गई। शोभायात्रा की सजीव झांकी में काली माता, लोक देवता बाबा रामदेवजी, खाटू श्याम बाबा, भगवान शंकर की झांकियां आकर्षक रही। वहीं उत्साह से लबरेज लोगों ने डांडिया नृत्य किया। संस्कृति संस्कार संस्था और बाबा रामदेवजी परिवार के तत्वावधान में निकाली गई।

संस्कृति संस्कार संस्था की ओर से तारा सुंदरी पार्क के समीप पूटे काली माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद ध्वजा यात्रा शुरू हुई। वहीं बाबा रामदेव परिवार की ओर से बाबा रामदेव द्वार मालापाड़ा से पूजा अर्चना के बाद रवाना हुई। यह शोभायात्रा अलग-अलग मार्गों से होते हुए कलाकार स्ट्रीट पहुंची। शोभायात्रा में शामिल लोगों ने सिर पर साफा बांधा। हाथों में ध्वजा और माथे पर तिलकर लगाकर रवाना हुए।

यह रहे सक्रिय…

आयोजन को लेकर संस्कृति संस्कार संस्था के स्वपन बर्मन, घनश्याम सारड़ा, गज्जू चांडक़, सुशील पुरोहित, बाबा रामदेव परिवार के बिमल केडिया, जेठमल रंगा, सज्जन सर्राफ, नरेश अग्रवाल, राकेश-महेश, सुनिल, रवि, राकेश देबू,बीजू रंगा, रामकिशोर,जुगल राठी, हीरालाल किराड़ू, गौधन मित्र, बीकानेर के महेन्द्र जोशी, पंडि़त दाऊ लाल ओझा(झालापट्टा) सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

By-Ramesh Bissa

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *