बीकानेरNidarindia.com लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार गोविन्दराम मेघवाल आज खाजूवाला क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने लोगों से संवाद किया। इस दौरान मेघवाल ने कहा कि भाजपा किसानों की कर्ज माफी को लेकर आनाकानी कर रही है।



मनरेगा जैसी योजनाएं अगले 24 सालों तक चलाई जा सकती थी। ऐसे में भाजपा के चरित्र का पता चलता है कि भाजपा उद्योगपतियों पर मेहरबान है।
इस दौरान जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पन्नालाल,उप प्रधान यासीन खान,ब्लॉक अध्यक्ष कियामुदीन,खाजूवाला ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर,छत्तरगढ़ सरपंच सद्दाम खान,सतासर सरपंच बरक त अली, संसारदेसर सरपंच नंदराम जाखड़,आवा सरपंच मामराज सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। गोविन्दराम ने आज कालासर, लाखूसर, केला, राजासर, मोतीगढ़, ग्राम सतासर, छत्तरगढ़, खारवाली,संसारदेसर,दसजी
एम,राणेर,शेरपुरा,तख्तपुरा,भाणसर,खारबारा,कृष्णनगर,रामनगर,दमोलाई,एक केएम,महादेववाली,सादोलाई गांवों का दौरा किया।



