
कोलकाता.बीकानेरNidarindia.com
श्री पुष्करणा पंडित समाज के वरिष्ठ विद्वजनों का सम्मान समारोह कलाकार स्ट्रीट, बड़ाबाजार के मैढ़ क्षत्रिय सभा भवन में आयोजित किया गया।
इसमें समाज की विभूतियों का अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से बीकानेर से आए गौ धन मित्र के प्रबंधक महेंद्र जोशी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पंडित देवी प्रसाद ओझा (झाला पट्टा )और सुरेंद्र ओझा ने गौ सेवा के लिए दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह देकर जोशी का सम्मान किया।
Post Views: 169
