कोलकाता.बीकानेरNidarindia.com
कोलकाता महानगर में भारतीय नववर्ष पर चैत्र प्रतिपदा 9 अप्रेल को भव्य ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारियों जोर-शोर से शुरू हो गई है। इसमें कई संस्थाएं शामिल होंगी। संस्कृति संस्कार और बाबा रामदेव परिवार कोलकाता के तत्वावधान में यह ध्वजा यात्रा मां पूटे काली मंदिर(तारा सुंदरी के सामने) एकत्रित होगी।
जहां से आरती के बाद शुरू होगी। यह यात्रा बड़ा बाजार के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए निकाली जाएगी। इसी तरह हामालापाड़ा (रामदेव द्वार) से दोपहर बाद 3:30 बजे आरती के बाद रामदेवजी की ध्वजा यात्रा भी तारा सुन्दरी पार्क के सामने एकत्रित होकर वहां से सभी संस्थाओं की संयुक्त ध्वजा यात्रा बड़ा बाजार के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए कलाकार स्ट्रीट स्थित नवरूपा गणगौर द्वार पर सम्पन्न होगी। जहां पर महाआरती की जाएगी।
ध्वजा यात्रा को लेकर विमर्श…
ध्वजा यात्रा को लेकर आज कई संस्थाओं के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। इसमें ध्वजा यात्रा के रुट व अन्य तैयारियों पर विचार विर्मश किया गया। बैठक में संस्कृति संस्थान के स्वपन बर्मन, घनश्याम सारड़ा, गज्जू चांडक़, बाबा रामदेव परिवार कोलकाता के जेठमल रंगा, बिमल केडिया, नरेश अग्रवाल, गोपाल, राकेश-महेश, सुनिल, रवि, राकेश दूबे, बीजू रंगा, रामकिशोर, जुगल राठी सहित बड़ी संख्या में शामिल सदस्यों ने भागीदारी निभाई।