कला जगत : सितार वादन से किया मंत्रमुग्द, दामोदर तंवर ने छेड़े शास्त्रीय संगीत के स्वर, मानव चेतना जागृति प्रन्यास की पहल... - Nidar India

कला जगत : सितार वादन से किया मंत्रमुग्द, दामोदर तंवर ने छेड़े शास्त्रीय संगीत के स्वर, मानव चेतना जागृति प्रन्यास की पहल…

बीकानेरNidarindia.com
‘रानी तेरो चिरजीयो गोपाल…सरीखी शास्त्रीय बंदिशों की प्रस्तुति से जैसलमेर रोड पर स्थित डेहरू माता संगीतमय हो गया। अवसर था साहित्य कला संस्कृति और पुरातत्व विभाग के तत्वाधान में मानव चेतना जागृति प्रन्यास की पहल पर हुई शास्त्रीय संगीत संध्या का।

पंडि़त अशोक महाराज के सान्निध्य में हुए कार्यक्रम में स्पिक मैके के राज्य सचिव और वरिष्ठ सितार वादक दामोदर तंवर ने ऐसे तार छेड़े कि श्रोता मंत्रमुग्द हो गए। कलाकार ने ‘रानी तेरो चिरजीयो गोपाल… सूरदास की रचना को गाकर के सुनाया और फिर उसी को सितार में इंप्रोवाइज किया। दामोदर तंवर ने सितार पर विशेष रागों को आलाप और झाला में समावेश कर मधुर प्रस्तुति दी।

आचार्य राजेंद्र जोशी ने सितार पर राग बागेश्वरी का आलाप, जोड़ और मध्य लयकारी की प्रस्तुति से समां बांध दिया। तबले पर संगत पंडित नवरतन जोशी और तेजस जोशी ने की। कार्यक्रम का आगाज कलाकार तेजस जोशी ने तबला वादन और कृष्ण कुमार ने हरमोनियम संगत से किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमरीश शरण विद्यार्थी ने डेहरू माता मंदिर,महादेव मंदिर के दर्शन करके भैरव नाथ बाबा के माल्यार्पण करके किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वैदिक काल से लेकर वर्तमान तक हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहजने का युवाओं को प्रोत्साहित करने का माध्यम ऐसे ही आयोजनों की सार्थकता से समझाया।

गायों को वितरित किया चारा…
मानव चेतना जागृती प्रन्यास ओर से गौ माता नंदी गोवंश के लिए चारा वितरित किया गया। कार्यक्रम का संपूर्ण संयोजन कथक गुरु वीणा जोशी शास्त्रीय संगीत मर्मज्ञ स्वर्गीय पंडित परमानंद जोशी की धर्मपत्नी गायत्री देवी जोशी ने सभी का उत्साह बढ़ाया।

पोस्टर का विमोचन…
इस दौरान स्ट्रिंग्स फॉर वॉयसलेस के पोस्टर का विमोचन भी किया गया । आचार्य राजेंद्र जोशी ने जीव मात्र से मनुष्य की संवेदना को जीवंत रखने के लिए मनुष्य को प्रकृति प्रेमी बनने पर जीवन की सार्थकता को समझाया। कार्यक्रम में संजय जोशी ने ‘तुम ढूंढो मुझे गोपाल’ भजन सुनाया।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *