बीकानेरNidarindia.comभाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल रविवार को शहरी क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आमजन से संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग समाज के गणमान्य नागरिकों ने मेघवाल से मुलाकात की।





बीजेपी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इसमें मुख्य रूप से पंजाबी समाज, आचार्य समाज, कुम्हार समाज, गाडिया-लुहार समाज, पारीक चौक, पीपा क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए और मेघवाल का सम्मान किया गया। वहीं वरिष्ठ नागरिकों से भी अर्जुनराम ने संवाद किया।
जयपुर रोड स्थित चर्च में ईस्टर स्नेह मिलन समारोह की प्रार्थना सभा में भाग लिया। साथ ही ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों से भेंट की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज देश में रोजगार व कौशल,उर्जा उत्पादन,कृषक कल्याण,सामाजिक सुरक्षा,महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कई परिवर्तन हुए है।

बूथ सम्मेलन में हुए शामिल
अर्जुन मेघवाल ने बूथ सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान विधायक जेठानंद व्यास,महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित,अध्यक्ष विजय आचार्य,लोकसभा संयोजक डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,उप महापौर राजेन्द्र पंवार,पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा,गोपाल गहलोत,ओढ़ समाज के राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष डॉ.वैकटेंश मोर्या,रवि गहलोत,ज्योति दहिया,वरूण गोदारा,शुभम स्वामी,आदित्य,गोपाल ओझा,महादेव जोशी आदि मौजूद रहे।


 
	
	
	
	 
				 
													




