बीकानेर : ताकि नहीं रहे कोई प्यासा, पीबीएम परिसर में शुरू हुई ठंडे पानी की प्याऊ... - Nidar India

बीकानेर : ताकि नहीं रहे कोई प्यासा, पीबीएम परिसर में शुरू हुई ठंडे पानी की प्याऊ…

बीकानेरNidarindia.com
पीबीएम परिसर में आना वाला कोई प्यास नहीं रहे इसके लिए रविवार को शीतल जल की प्याऊ का शुभारंभ किया गया। इसका संचालन श्रीमती गोमा देवी चमडय़िा चैरिटेबल फाउंडेशन और मारवाड़ जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।

इस मौके पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी तथा पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी.के. सैनी अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सोनी ने कहा कि यह प्याऊ मरीजों और उनके परिजनों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि दोनों संस्थाओं की ओर से नर सेवा की भावना से किया जा रहा यह कार्य पुण्यदाई है।

डॉ. सैनी ने इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भामाशाहों और दानदाताओं का सहयोग पीबीएम अस्पताल के लिए हमेशा उपयोगी साबित हुआ है। सेवा भाव बीकानेर के कण-कण में है। फाउंडेशन के सुनील चमडय़िा ने बताया कि ठंडे पर जल की सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। वर्तमान में यहां सौ मटकियां रखी गई हैं। आवश्यकता के अनुसार इन्हें और बढ़ाया जाएगा।
मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि संस्था की ओर से मरीजों के लिए पंखों की निशुल्क व्यवस्था भी की गई है। यह पंखे 1 अप्रैल से आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संस्था बीते २५ साल से अस्पताल परिसर में विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

इस दौरान ट्रॉमा सेंटर के सीएमओ डॉ. एलके कपिल, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, डॉ. रतीराम मीणा, चंदन ठाकुर, ओम चौधरी, महेंद्र चांवरिया, कालू पांडे, हरिकिशन सिंह राजपुरोहित, पवन पुरोहित लालचंद पटीर आदि मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *