लोकसभा चुनाव : प्रचार में जुटे प्रत्याशी, लोगों के बीच पहुंचे अर्जुन मेघवाल, खाजूवाला में विश्वनाथ मेघवाल ने विकास का दिया नारा... बीकानेर। - Nidar India

लोकसभा चुनाव : प्रचार में जुटे प्रत्याशी, लोगों के बीच पहुंचे अर्जुन मेघवाल, खाजूवाला में विश्वनाथ मेघवाल ने विकास का दिया नारा… बीकानेर।

बीकानेर Nidarindia.com लोकसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में प्रत्याशी भी पूरे जोश के साथ प्रचार में जुट गए हैं। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल आज खाजूवाला में लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने विकास के नाम पर समर्थन मांगा।

मेघवाल खाजूवाला क्षेत्र के बदरासर, 682 आरडी, बराला, हडमान नगर, 2 एडी सहित गांवों में पहुंचकर आमजन को केन्द्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने में अपनेे मत की आहुति देने की बात कही। इस मौके पर उन्होनें कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर आमजन को राहत प्रदान की है।

इतना ही नहीं विश्व में भारत को पांचवीं शक्ति बनाने में मोदी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मेघवाल ने कहा कि जिस तरह केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश में भजनलाल सरकार काम कर रही है उससे प्रभावित होकर पूरे प्रदेश में तीसरी बार 25 सीटों कर भाजपा उम्मीदवार विजय होंगे। डबल इंजन की सरकार प्रदेश में चहुमुखी विकास करेंगी।

इस मौके पर खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा बीते पांच साल खाजूवाला क्षेत्र विकास में पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में मतदान करना है और केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार इस क्षेत्र का विकास करेंगी यह वादा है।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष व सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष तोलाराम कूकणा,कालासर सरपंच प्रतिनिधि राम लक्ष्मण गोदारा,बदरासर सरपंच प्रतिनिधि बजरंग मारू, पूर्व मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह, मंडल महामंत्री लक्ष्मण राम, लक्ष्मण जाखड, विजय सिंह पंवार, सोहनराम मेघवाल, सज्जन सिंह, मदन सिंह मेहरासर, भूराराम मेघवाल, छोटूराम नाई, जैना महाराज, देहात उपाध्यक्ष सवाईसिंह तंवर,

कृषि मंडी के पूर्व चैयरमेन शब्बू खां, पूर्व उपसरपंच डालू सिंह भाटी, दलीप सिंह भाटी, सरपंच हाकम खां, करनीसर सरपंच गुलशेर खां, सियासर सरपंच सतपाल, जाफर नेताजी, नारायण राम मेघवाल, मुख्त्यार अली, मांगे खां, मोहम्मद खां, युसुफ खां, मघाराम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *