होली की रंगत : रम्मतों के गूंज रहे संवाद, फिजाओं में हंसी-ठिठोली, चंग पर धमाल, डांडियों की खनक... - Nidar India

होली की रंगत : रम्मतों के गूंज रहे संवाद, फिजाओं में हंसी-ठिठोली, चंग पर धमाल, डांडियों की खनक…

बीकानेरNidarindia.com
रम्मतों के औजस्वी स्वर। देखने के लिए उमड़ता सैलाब। फिजाओं में गूंजती धमाल। कहीं डांडियों की खनक, तो कहीं फागोत्सव की धूम। यह नजारा है इन दिनों भीतरी परकोटे का। होली की रंगत शहर में पूरे परवान पर है। अलग-अलग मोहल्लों में रम्मतों का मंचन हो रहा है। आज सुबह मरुनायक चौक में हडाऊ मेहरी, आचार्य चौक में वीर अमरसिंह राठौड़ की रम्मत का मंचन किया गया।

मरुनायक चौक।

आचार्य चौक और मरुनायक चौक में मां राय भवानी का पदार्पण हुआ।  उसके बाद ही रम्मतों के कलाकार मंच पर आए। रम्मतों को देखने के लिए लोग दूर दराज से इन मोहल्लों में पहुंच रहे हैं। रात को शुरू होने वाली रम्मतें अगले दिन सुबह तक चलती है। इस दौरान गली-मोहल्लों में मेले सा माहौल है।

आचार्य चौक।

डांडियों की खनक पर झूमते लोग…

मरुनायक चौक।

मरुनायक चौक में डांडियां नृत्य की धूम है। गरबा गीतों की धुनों पर डांडिया खनकाने के लिए बड़ी संख्या में होली रसिक मरुनायक चौक पहुंचे। उधर, डागा चौक में भी गुरुवार रात को डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। इसमें मोहल्ले के बच्चों और बालिकाओं ने भागीदारी निभाई।

आशापुरा में फागोत्सव…

नत्थूसर गेट बाहर स्थित मां आशापुरा मंदिर में शुक्रवार को फागोत्सव का आयोजन किया गया। दोपहर में शुरू हुए फागोत्सव में मां आशापुरा का शृंगार पूजन करने के बाद गुलाल से होली खेलाई गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता को भजनों से रिझाया। डागा चौक स्थित प्राचीन नृसिंह मंदिर में भी इन दिनों फागोत्सव की धूम है। होलाष्टक से शुरू हुआ फागोत्सव होली का दहन तक चलेगा। अंतिम दिन पुष्पों की होली खेलाई जाएगी।

शहजादी नौटंकी रम्मत का मंचन आज रात से…

बारहगुवाड़ चौक में आज रात शहजादी नौटंकी रम्मत का मंचन  किया जाएगा। यह शनिवार सुबह तक चलेगा।

सभी फोटो : एसएन जोशी।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *