बीकानेर : शिक्षा मंत्री दिलावर ने पूछी वरिष्ठ भाजपा नेता ओम आचार्य की कुशलक्षेम, आवास पर पहुंचकर की चर्चा - Nidar India

बीकानेर : शिक्षा मंत्री दिलावर ने पूछी वरिष्ठ भाजपा नेता ओम आचार्य की कुशलक्षेम, आवास पर पहुंचकर की चर्चा

बीकानेरNidarindia.com
शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर शुक्रवार सुबह भाजपा के वरिष्ठ नेता और एडवोकेट ओम प्रकाश आचार्य की कुशलक्षेम पूछने आचार्य चौक स्थित उनके आवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आचार्य के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और उपचार के बारे में जाना। गौरतबल है कि आचार्य बीते दिनों से अस्वस्थ हैं और पीबीएम अस्पताल में भर्ती भी रहे। इस दौरान शिक्षा मंत्री दिलावर और एडवोकेट आचार्य ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।


इस दौरान भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष विजय आचार्य, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा, बनवारी लाल शर्मा, जगदीश आचार्य, नरेश नायक, जिला उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, विजय उपाध्याय, सांगीलाल गहलोत, जस्सुसर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश ओझा, कमल आचार्य, घनश्याम लोहिया, दिनेश चांडक, पवन ओड सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे।

सूरज देवी के निधन पर जताई संवेदना…

शिक्षा मंत्री दिलावर इससे पहले दम्मानी चौक पहुंचे और सूरज देवी व्यास के निधन पर सांत्वना जताई। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय घुमंतू कार्य प्रमुख दुर्गादास की माताजी सूरजदेवी का गत दिनों निधन हो गया था। मंत्री ने शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। इस दौरान सूरज देवी के पुत्र रामचंद्र व्यास सहित उनके परिजन मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *