बीकानेरNidarindia.com
मोटर गैराज में काम करने वाले एक कार्मिक का अपहरण करने, गैराज में तोडफ़ोड़ करने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी गैस गौदाम के समीप, नाल रोड निवासी अर्जुन दास स्वामी ने मुक्ता प्रसाद थाने में मामला दर्ज कराया है।




परिवादी का आरोप है कि इंशानु सोनी, गणेशदान बिठ्ठू, शिव कुमार सोनी, लालचंद सोनी और पांच-छ: अन्य लोगों ने 12 मार्च को उनके मोटर गैराज में अनाधिकृत रूप से घुस गए और ऑफिस में तोडफ़ोड़ की। कीमत सामान चोरी कर ले गए। आरोप है कि ऑफिस में काम करने वाले राजू भादू का अपहरण कर ले गए।
Post Views: 272
