बीकानेरNidarindia.com
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रेलवे की कई योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस दौरान देशभर से करीब सात स्टेशन सीधे तौर पर कार्यक्रम से जुड़े। इसमें पीएम मोदी ने रेलवे की 85 हजार करोड़ की परियोजनाएं देश को समर्पित की। इसी दौरान 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंड़ी दिखाई गई।
साथ ही वन स्टेशन, वन प्रोडेक्ट के स्टॉल का भी लोकार्पण किया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारतीय रेलवे लगातार विकास की राह पर अग्रसर है। भारत सरकार ने रेलवे के आधारभूत ढांचे में सुधार के लिए सरकार के मुख्य बजट में शामिल किया गया है। इसका परिणाम में आज बीते दस साल में ही रेलवे एक नया इतिहास लिखने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाला भारत युवा पीढ़ी का है, ऐसे में रेलवे पीछे कैसे रह सकती है। साथ ही अब रेलवे स्टेशन पर वन स्टेशन, वन प्रोडेक्ट के स्टॉल खोले गए हैं। जहां पर देश का स्थानीय कलाकार, कारीगर, शिल्पकार अपन उत्पाद बेच सकेगा।
बीकानेर स्टेशन पर हुआ कार्यक्रम…
पीएम ने गुजरात से वर्चुअल जुडक़र परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान बीकानेर स्टेशन पर समारोह आयोजित किया गया। इसमें केन्द्रीय कानून मंत्री, सांसद अर्जुनराम मेघवाल अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मूलमंत्र है कि देश में विकास भी हो और विरासत भी सुरक्षित रहे।
इसी संकल्प के साथ देश में काम चल रहा है। जहां तक बात रेल की जाए तो, बीकानेर स्टेशन की सूरत आने वाले दिनों में बदलने वाली इसके लिए सरकार ने ४७१ करोड़ की योजनाएं लागू कर रखी है, उस दिशा में काम भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज बीकानेर में लंबी दूरी ट्रेनें लगातार बढ़ रही है।
यहां भी हुआ लोकार्पण…
बीकानेर स्टेशन पर वन स्टेशन, वन प्रोडेक्ट के तहत लगाई स्टॉल का केन्द्रीय मंत्री ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया और अवलोकन किया। वहीं बीकानेर मंडल पर दो गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, एक गुड्स शेड और बीकानेर स्टेशन सहित 25 स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का लोकार्पण किया गया। मंडल पर 14 स्थानों पर लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुए।
यहां हुए कार्यक्रम
इनमे भट्टू और लाहली में गति शक्ति कार्गो टर्मिनल और मानहेरू में गुड्स शेड का लोकार्पण होगा। कुछ स्टेशनों पर दो तीन स्टेशनों के स्टॉल का लोकार्पण किया गया।
इन स्टेशनों पर हुआ लोकार्पण…
-बीकानेर ( लालगढ़ एवं लूणकरणसर सहित)
-हिसार (हांसी एवं मंडी आदमपुर सहित)
-श्रीगंगानगर (सूरतगढ़ रायसिंहनगर और श्री करनपुर सहित)
-हनुमानगढ़ (गोगामेडी नोहर एवं संगरिया सहित)
-भिवानी (लोहारू सहित)
-चूरू (रतनगढ़ सहित)
-कालांवाली (ऐलनाबाद एवं मंडी डबवाली सहित)
-कोसली
-रामां
-महेंद्रगढ़
-चरखी दादरी स्टेशन शामिल है।
कार्यक्रम में सांसद अर्जुनराम मेघवाल, मोहन सुराना, गुमासिंह राजपुरोहित, मंडल रेल प्रबंधक डॉ.आशीष कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक महेश जेवलिया, सुरेंद्र सिंह बारहठ वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय पीसे, सहायक सुरक्षा आयुक्त घनश्याम मीणा, आरपीएफ थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित अधिकारी मौजूद रहे।