बीकानेरNidarindia.com
रेलवे में विकास कार्यों का लगातार विस्तार हो रहा है। कई नई योजनाएं लागू की गई है, जिससे रेलवे की तस्वीर बदल रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।
इस संबंध में सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक डॉ.आशीष कुमार नेे पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि बीकानेर मंडल पर दो गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, एक गुड्स शेड और बीकानेर स्टेशन सहित 25 स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का लोकार्पण किया जाएगा। मंडल पर 14 स्थानों पर लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इनमे भट्टू और लाहली में गति शक्ति कार्गो टर्मिनल और मानहेरू में गुड्स शेड का लोकार्पण होगा। कुछ स्टेशनों पर दो तीन स्टेशनों के स्टॉल का लोकार्पण किया जाएगा।
इन स्टेशनों पर होगा लोकार्पण…
-बीकानेर ( लालगढ़ एवं लूणकरणसर सहित)
-हिसार (हांसी एवं मंडी आदमपुर सहित)
-श्रीगंगानगर (सूरतगढ़ रायसिंहनगर और श्री करनपुर सहित)
-हनुमानगढ़ (गोगामेडी नोहर एवं संगरिया सहित)
-भिवानी (लोहारू सहित)
-चूरू (रतनगढ़ सहित)
-कालांवाली (ऐलनाबाद एवं मंडी डबवाली सहित)
-कोसली
-रामां
-महेंद्रगढ़
-चरखी दादरी स्टेशन शामिल है।
जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद…
कार्यक्रम में स्थानीय सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। इनके अलावा स्थानीय कारीगरों, कुम्हारो, बुनकरों, हथकरघा बुनकरों, शिल्पकारों आदि विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। बीकानेर स्टेशन पर कार्यक्रम होगा। प्रेस वार्ता में मंडल प्रबंधक के साथ महेश चंद जेवलिया वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सुरेंद्र सिंह बारहठ वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, घनश्याम मीणा सहायक सुरक्षा आयुक्त शामिल हुए।