बीकानेरNidarindia.com
सिंगापुर टूर पैकेज के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में जस्सूसर गेट के बाहर रहने वाले गोपाल राठी पुत्र कमल किशोर ने नया शहर थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस ने बताया कि वह और अंकुर बिहाणी के परिचित ने अंकुर को एक ट्रेवल्स एजेन्ट के बारे में बताया कि उनका सारा टूर पैकेज बना देगा। प्रार्थी को बताया गया कि उनका सिंगापुर व वाली का टूर पैकेज करीब 3 लाख 81 हजार रुपए खर्च होंगे।
इसमें दस्तावेज तैयार करने के लिए कुछ रमक पहले देना तय हुआ। इसके बाद परिवादी ने रंजन कोचर को एयर टिकट और होटल बुकिंग के पेटे एड़वांस देना निर्धारित हुआ। इसके बाद परिवादी अपनी पत्नी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जस्सूसर गेट शाखा से रंजन कोचर के खाते में 8 अगस्त 2023 को 1 लाख 50 हजार रुपए और 14 अगस्त 2023 को 1 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
इस प्रकार रंजन और रजत कोचर के खाते में 3 लाख 20 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए। परिवादी का आरोप है कि रंजन कोचर, रजत कोचर पैसा मिलने के बाद टाल मटौल करने लगे, कोई न कोई बहाना बनाने लगे, टूर की दिनांक समीप आने के बावजूद होटल और एयर टिकट, वीजा संबंधित दस्तावेज नहीं दिए। ऐसे में परिवादी को शक होने लगा आरोप है कि रंजन, रजत और उसके पिता रवि कोचर परिवादी का धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।