बीकानेरNidarindia.com
एमएम ग्राउंड में गरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 321 युवाओं का विभिन्न निजी कंपनियों की और से रोजगार के लिए प्राथमिक चयन किया गया। मेले के समापन समारोह में विधायक जेठानंद व्यास ने चयनित आशार्थियों को मेला स्थल पर ही नियुक्ति पत्र सौंपे।
इसमें सबसे अधिक पैकेज पर मोदी डेयरी में नवरतन कलवाणी को 3.84 लाख पर अकाउंट एग्जीक्यूटिव पद पर चयनित किया गया। इसके अतिरिक्त 203 व्यक्तियों को कौशल प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया। एसबीआई बैंक 119 समस्याओं का समाधान किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से एक महिला दिव्यांग को ट्राई साइकिल भेंट की। बाल अधिकारिता विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ’ पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया और बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर केक काटा गया। रोजगार मेले में जय भीम संस्था के माध्यम से 5 महिलाओं को वर्क एट होम के ऑफर लेटर दिए गए।
इस दौरान राजकुमार किराडू, जय प्रकाश व्यास, पार्षद अरविंद आचार्य, पार्षद प्रदीप उपाध्याय, नितिन हर्ष, रोजगार विभाग के सहायक निदेशक हरगोविंद मित्तल, विजय व्यास, कपिल पुरोहित सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।