बीकानेर : एमएम ग्राउण्ड में कल लगेगा कॅरियर मेला, निजी क्षेत्र की कंपनियां देंगी 18 सौ से अधिक रोजगार के अवसर - Nidar India

बीकानेर : एमएम ग्राउण्ड में कल लगेगा कॅरियर मेला, निजी क्षेत्र की कंपनियां देंगी 18 सौ से अधिक रोजगार के अवसर

बीकानेरNidarindia.com
बीकानेर शहरी क्षेत्र के युवाओं के लिए पहली बार विधायक सेवा केन्द्र की ओर से पहला रोजगार और कॅरियर मेला गुरुवार को एमएम ग्राउंड में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। इस दौरान निजी क्षेत्र की 20 से अधिक निजी कंपनियां युवाओं को रोजगार के 18०० से अधिक अवसर उपलब्ध करवाएगी।

बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेले में मुख्य रूप से चार प्रकार के कार्य किए जाएंगे। इनमें निजी क्षेत्र की कम्पनियों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना, युवाओं के स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण के आवेदन मौके पर करवाना, विभिन्न रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए पात्र युवाओं का पंजीकरण करवाना और युवाओं को कॅरियर से संबंधी काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध करवाना प्रमुख है।

यह कंपनियां रहेंगी मौजूद…
विधायक व्यास ने बताया कि जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, एयू फॉयनेंस, केएसआर केपिटल सर्विस लि. सिरेमिक्स ग्रेनिटो, महेश इंफोटेक, कोठारी हॉस्पिटल, मोदी डेयरी, एल एण्ड टी, बीकानेर मोटर्स प्रा. लि., यशस्वी एकेडमी फॉर स्किल्स, रिलायंस जियो इंफोटेक, आईवेबवाईजर प्रा. लि. केलिबर बिजनस सपोर्ट सर्विस प्रा. लि. स्किल्जडेस्क प्रा. लि., न्यू ऑपरच्यूनिटी प्रा. लि. और जमेटो द्वार कुल 1844 पदों पर भर्ती की जाएगी।

विभिन्न सरकारी विभागों की रहेगी भागीदारी…

विधायक व्यास ने बताया कि रोजगार मेले में उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला अधिकारिता, अनुजा निगम, आरसेटी, आरएसएलडीसी, उद्योग विभाग, विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों की मौजूदगी रहेगी। मेले के लिए काउंसलिंग विषेषज्ञों का एक पैनल तैयार किया गया है। यह पैनल युवाओं को कॅरियर से संबंधित मार्गदर्शन देगा। उन्होंने बताया कि इस पैनल में डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली, नगेन्द्र किराडू और हसन अली को शामिल किया गया है।

ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी हो सकेगा
विधायक ने बताया कि मेले में रजिस्ट्रेशन की ऑन स्पॉट व्यवस्था रहेगी। साथ ही क्यूआर कोड के माध्यम से भी पंजीकरण किया जा रहा है। रोजगार विभाग की और से लगभग दस हजार युवाओं को आमंत्रित किया गया है।

सुबह दस बजे होगा शुभारंभ…
मेले का शुभारम्भ सुबह 10 बजे होगा। इसके लिए केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, बीकानेर के सभी विधायकों, महापौर, विजय आचार्य और जालम सिंह भाटी, संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर, आईजी और पुलिस अधीक्षक को भी आमंत्रित किया गया है। मेले के समापन समारोह के दौरान संबंधित कंपनियों की और से मौके पर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

इस दौरान राजकुमार किराडू , कुलदीप यादव, रोजगार विभाग के सहायक निदेशक हरगोविंद मित्तल, भगवती प्रसाद गौड़ और मुरली व्यास आदि मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *