
बीकानेरNidarindia.com
उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर रेलकर्मियों के लिए डीआरएम कप का आयोजन किया गया। इसका समापन और पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को रेलवे ऑडिटोरियम में रखा गया।
इस दौरान डीआरएम कप के तहत हुई अलग-अलग खेल स्पर्धाओं के विजताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय और रेलवे व अंतर मंडलीय स्तर पर हुई कई प्रतियोगिताओं में बीकानेर रेल मंडल का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों और खेल अधिकारियों का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक डॉ आशीष कुमार ने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बारहठ ने प्रतियोगिता से संबंधित व्यवस्थाओं का ब्यौरा दिया। डीआरएम कप 2024 का आयोजन 17 फरवरी से 02 मार्च तक किया गया था। इसके तहत पुरुषों, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों के लिए कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल बैडमिंटन, शतरंज, कैरम और ट्रैक एंड फील्ड की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। रेलवे वर्कशॉप लालगढ़ की टीम ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता।
यह रहे मौजूद…
कार्यक्रम में अपर मंडल प्रबंधक रुपेश कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति इकाई) पवन गुरावा और मंडल खेलकूद अधिकारी सुरेंद्र सिंह बाराहठ सहित अधिकारी मौजूद रहे।
