बीकानेरNidarindarindia.com


रामदेव बाल मंडल कोलकाता के तत्वावधान में बीकानेर शनिवार को रामदेवरा दर्शन के लिए रवाना हुआ पैदल जातरुओं का जत्था रविवार को सांखला फांटा पहुंचा। रात्रि का विश्राम करेंगे। सोमवार को दियातरा के लिए रवाना होंगे।
रामदेव बाल मंडल महामंत्री बिमल केडिया ने बताया कि पदयात्रा दियातरा, नोखड़ा खिदरत, बाप, शेखासर, घुड़साल, डालीबाई होते हुए रामदेवरा पहुंचेगा। संरक्षक जेठमल रंगा ने बताया कि पैदल जत्थे में कुछ श्रद्धालु बीकानेर से भी शामिल हुए है, शेष सभी यात्री कोलकाता से आए हैं। इसमें महिलाएं भी शामिल है।
पूर्व संध्या पर हुई महाआरती…

रामदेव बाल मंडल के संरक्षक जेठमल रंगा ने बताया कि पैदल यात्रा के दौरान राठी धर्मशाला में कोलकाता के बिमल केडिया, राकेश-महेश, हरी चांडक, श्याम जोशी, जेठमल रंगा, कमला रंगा, अंजु मोहता, बसंत मोहता, महवीर व्यास सहित भक्तो ने भजनों की प्रस्तुति दी।
दो मार्च होगा महायज्ञ…
संरक्षक रंगा के अनुसार इस बार पैदल यात्रा के रामदेवरा पहुंचने के बाद २ मार्च को रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रामदेव बाल मंडल की धर्मशाला में महायज्ञ का आयोजन रखा गया है। यह यज्ञ कोलकाता प्रवासी पंडि़त दाऊलाल ओझा (झालापट्टा) के आचार्यत्व में होगा। महायज्ञ के उपाचार्य पंडि़त मनीष पुरोहित होंगे। वहीं राकेश-महेश भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।


