बीकानेरNidarindia.com
टीवी बिक्री के नाम धोखाधड़ी करने का एक मामला सामने आया है। परिवादी अम्बेडकर कॉलोनी, गली न.दो निवासी संयज कुमार पुत्र गोपालसिंह ने व्यास कॉलोनी थाने में रिपोर्ट लिखवाई है।




परिवादी का आरोप है कि उसने ई-ग्लोबल कंपनी, दिल्ली से टीवी खरीदने के लिए उसके खाते में 82,500रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन उक्त कंपनी ने परिवादी के साथ धोखाधड़ी करते हुए ना ही तो टीवी दिया और ना ही रुपए लौटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक निरीक्षक ओमप्रकाश को सौंपी है।
Post Views: 117
