बीकानेर : पानी के अवैध कनेक्शन रखने वालों पर गिरेगी गाज, काटने के लिए 28 फरवरी तक चलेगा विशेष अभियान... - Nidar India

बीकानेर : पानी के अवैध कनेक्शन रखने वालों पर गिरेगी गाज, काटने के लिए 28 फरवरी तक चलेगा विशेष अभियान…

-अब तक 225 अवैध कनेक्शन काटे

बीकानेरNidarindia.com
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की और से पाईप लाइन, राईजिंग मैन लाइन एवं जल वितरण पाइप लाइनों पर किए गए अवैध कनेक्शन काटने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अब तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 166 अवैध जल कनेक्शन काटे गए व ग्रामीण क्षेत्रों में 59 अवैध जल संबंध विच्छेद किये गये। नाल ग्राम पंचायत में हवाई अड्डे के पास के क्षेत्र में राईजिग मैन से लिए गए 2 तथा मैन लाइन एक अवैद्य जल संबंध को विच्छेद किया गया।

इस दौरान अधिकारियों की और से आमजन को अवैद्य जल कनेक्शन नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया और ऐसा पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जानकारी दी गई। पुरोहित ने बताया कि विभाग की और से 28 फरवरी तक अवैद्य जल संबंध हटाने या नियमितीकरण की कार्यवाही की जाएगी तथा मौके पर ही ऐसे कनेक्शन हटवाए जाएगे।

उपभोक्ता 28 फरवरी तक चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान राज्य आज्ञा 31 मार्च 2017 की धारा-19 के तहत अवैद्य जल कनेक्शन पर नियमानुसार 1100 रुपए एकमुश्त तथा कम से कम 30 हजार लीटर औसत मासिक उपभोग के आधार पर एक वर्ष के जल उपभोग की पांच गुना राशि जमा करवाकर कनेक्शन नियमित करवा सकते है।

उन्होंने आमजन से इस विशेष अभियान के दौरान कनेक्शन नियमित करवाने की भी अपील की।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *