बीकानेरNidarindia.com
जिले में चोरों पर नकेल नहीं है। इसके चलते वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। चोरों के निशाने पर घरों के साथ ही मोटरसाइकिलें भी है। चोरी अलग-अलग थानों में तीन मामले दर्ज किए गए हैं।
पहला मामला : सुभाषपुरा निवासी रघुवीर सिंह शेखावत ने सदर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 18 फरवरी को दीपक टेलर्स के समीप, सुभाषपुरा स्थित उनके मकान में कोई अज्ञात घुस गया और उसने 8 हजार रुपए नकद, २० से २२ ग्राम सोने का हार, ३.५ से ४ ग्राम सोने की 4 नग अंगुठी, दो जोड़ी चांदी की पायल और गुल्लक में रखें २.५ से ३ हजार रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
दूसरा मामला : कोरियान मोहल्ला निवासी मोहम्मद साबिर जोइया ने व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी मोटरसाइकिल एसएसबी अस्पताल परिसर से 15 फरवरी को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।
तीसरा मामला : चौपड़ाबाड़ी निवासी राजकुमार सोनी ने गंगाशहर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वो और उसका बेटा १७ फरवरी को नया बस स्टैण्ड के पास करणीमाता मंदिर के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर खाना खाने के लिए भवन के अंदर चले गए लेकिन वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल नदारद थी। उसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।