पुष्करणा सावा-2024 : शुरू हुए मांगलिक कार्यक्रम, हाथाधान, प्रसाद और खोळा भरने की निभाई रस्में, रोशनी से झिलमिला रहे मोहल्लें, गणेश परिक्रमा कल... - Nidar India

पुष्करणा सावा-2024 : शुरू हुए मांगलिक कार्यक्रम, हाथाधान, प्रसाद और खोळा भरने की निभाई रस्में, रोशनी से झिलमिला रहे मोहल्लें, गणेश परिक्रमा कल…

बीकानेरNidarindia.com
पुष्करणा समाज का सामूहिक विवाह समारोह को लेकर अब रौनक परवान पर है। घर-घर में विवाह के मांगलिक गीत गूंज रहे हैं। भीतरी परकोटे में लगभग मोहल्लों में शादियां हो रही है। इसके चलते शाम के समय गली-मोहल्ले रोशनी से चमक रहे हैं।

शुक्रवार से मांगलिक कार्यक्रम विधिवत रूप से शुरू हो गए हैं। आज वर पक्ष के सभी बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं और पुरुष कन्या पक्ष के घर पहुंचे। जहां पर खोळा भरने की रस्म निभाई गई। सभी सगे-संबंधियों की खातिरी करने के बाद चेहरे पर कुंकुम और चावल लगाए गए। परम्परा के अनुसार श्रीफल भेंट किया गया। वधू के ससूराल पक्ष की महिलाओं ने कन्या का मुंह मीठा कराने के बाद उसे उपहार, शृंगार सामग्री सहित भेंट की।

लख ले लख ले…
खोळा भरने की रस्म निभाने के बाद आज ही वर-वधुओं के हाथधान लेने की रस्म अदा की गई। परिणय सूत्र में बंधने वाले जोड़ों ने केशरिया वस्त्र धारण किए। बड़ी बुजुर्ग महिलाओं ने वर-वधु के हल्दी लगाई।

फोटो-एसएन जोशी।

कल निकलेगी गणेश परिक्रमा…
पुष्करणा सावा के दिन 18 फरवरी को जिनका विवाह होना है, उन घरों से वर और वधु की गणेश परिक्रमा निकाली जाएगी। वहीं रविवार को एक साथ अलग-अलग मोहल्लों, भवनों में विवाह समारोह होंगे। इससे पूर्व 18 को सुबह से ही मायरा भरने और खिरोड़ा ले जाने की परम्परा का निर्वाह किया जाएगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *