

बीकानेरNidarindia.com
पुष्करणा समाज के सामूहिक विवाह समारोह में कई संस्थाएं और लोग अपने-अपने स्तर पर सेवा कार्य में जुटे हैं।
इसी कड़ी में पुष्टिकर सेवा समिति के बैनर तले नौरंग व्यास(यश टर्बन) पुष्करणा स्टेडियम के पास कैंप लगाकर निशुल्क साफा बांधने की सेवा देंगे। पंडि़त शिवकिशन रंगा परिवार के यश व्यास सुबह सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक यह सेवा जारी रखेंगे।
व्यास ने लगातार १२ घंटे तक लगातार दो हजार से ऊपर साफ-पगड़ी बांधने का रिकार्ड बनाने का दावा किया है।
Post Views: 142
