बीकानेरNidarindia.com
रासीसर के समीप भारत माला रोड पर आज अल सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, मृतकों में एक 18 माह की अबोध बच्ची भी है। हादसे में हताहत हुए सभी लोग गुजरात के कछभुज निवासी बताए जा रहे हैं। मृतकों के शव नोखा के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
उनके परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम भी मौके पर पहुंच गई। वहीं थाना प्रभारी ओमप्रकाश, रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात एएसआई शंभूसिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया। एएसआई राठौड़ के अनुसार घटना अल सुबह करीब पांच बजे की है, जब एक स्कारपियों गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में जा घूसी, इस दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।
मृतकों के परिजनों को सूचना भेजी गई है। बताया जा रहा है सभी लोग गुजरात से कही घूमने के लिए गए थे, वापिस आते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार स्कारपियों में सवार मृतकों में कछभुज निवासी डॉ. प्रतीक, उनकी पत्नी हेतल और करीब डेढ साल की बच्ची नाइसा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार गुजरात में ही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ. पूजा कर्मकास्था और उसके पति करमकृष्ण की भी मौत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि आधी गाड़ी ट्रक के नीचे दब गई। आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से लोगों को गाड़ी से निकाला। दुघर्टना के बाद एक्सप्रेस हाइवे पर वाहनों की कतारें लग गई।