बीकानेरNidarindia.com
प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय सहित अधीनस्थ समस्त कार्यालयों में शिक्षक, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता और कोच के पदों लंबे समय से जमे हैं। इस कारण स्कूलों में शैक्षिक कार्य प्रभावित हो रहा है। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने एक बार फिर से इन पदों को समाप्त करने की मांग उठाई है।
संगठन ने इस संबंध में एक ज्ञापन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भेजा है। इसके जरिए मांग उठाई गई है कि निदेशालय में लंबे समय से कार्यरत शैक्षिक स्टाफ और कोच को शालाओं में स्थानान्तरित, समायोजित किया जाए।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने अवगत कराया है कि आरटीआई कानून की पालना, विभाग हित, छात्र हित में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की और से उच्च स्तर पर लिए गए निर्णय का स्वागत किया है। लेकिन शिक्षा प्रशासन स्तर पर निर्णय की अनुपालना में विलम्ब किया जा रहा है।
ऐसे में संगठन पुरजोर मांग करता है कि उच्च स्तर पर लिए गए निर्णय पर अमल करते हुए प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय सहित अधीनस्थ समस्त कार्यालयों से अध्यापकों, वरिष्ठ अध्यापकों, व्याख्याताओं एवं कोच के पदों को समाप्त किया जाए। साथ ही इनको शालाओं में स्थानान्तरित, समायोजित करने की कार्रवाई तीन दिन में की जाए।