बीकानेरNidarindia.com
जिला पुलिस ने नवाचार करते हुए परिवारियों की सुविधा के लिए ई-जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें मंगलवार को पहले ही दिन दूर-दराज में बैठे ९ परिवादियों ने वीडियो लिंक के जरिए अपनी समस्याएं बताई और बात रखी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने सभी मामलों की सुनवाई की। इस दौरान कइयों ने सुझाव और गोपनीय सूचनाएं भी दी।
इन पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। दूर-दराज के इलाकों और सीमावर्ती क्षेत्रों से वृद्ध महिलाएं भी इसका हिस्सा बनी और सराहनीय पहल बताया। साइबर फ्रॉड को लेकर कई परिवादी दूसरे जिले से भी जुड़े। पुलिस ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9530414951 जारी किया है। इस नम्बर पर कॉल के बाद शिकायत रजिस्टर्ड की जा रही। उसके बाद भेजा जा रहा है वीडियो कॉल लिंक परिवादी के पास एंड्रॉयड फ़ोन नहीं होने उसके किसी ख़ास जानकार का भी लिया जा सकता है।