बीकानेरNidarindia.com
मोटरसाइकिल चोर बेखौफ होकर अपनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। जिले के अलग-अलग थानों में बाइक चोरी के पांच मामले दर्ज किए गए है।




पहला मामला : नया शहर थाने में दर्ज किया गया है। करणी माता मंदिर, बंगला नगर निवासी परिवादी केवलचंद ब्राह्मण ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी ने पुलिस को बताया है कि 22 जनवरी की सुबह 11 बजे वो अपनी दादी से मिलने के लिए कोठारी अस्पताल गया था, जहां पर पश्चिमी गेट के पास बाइक खड़ी की और जब आधे घंटे में वापस आया तो बाइक नदारद थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
दूसरा मामला : मुक्ता प्रसाद नगर थाने में दर्ज किया गया है। बजरंग धोरा, बंगलानगर निवासी सुल्तान भाट ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि उसकी मोटरसाइकिल 22 जनवरी को उसकी मोटरसाइकिल कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
तीसरा मामला : जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी अम्बेडकर कॉलोनी निवासी महेन्द्र कुमार मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि २२ जनवरी को कोई अज्ञात उसकी बाइक घर के आगे से चुराकर ले गया।

चौथा मामला : श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी बिग्गाबास निवासी विवेक बिहाणी पुत्र रमेश बिहाणी ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि बिग्गाबास से 25 जनवरी को उनकी मोटरसाइकिल कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
पांचवां मामला : जसरासर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी अशोक पुत्र रामकरण जाट ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी ने जसरासर निवासी अशोक जाट ने आरोप लगाया है कि 22 जनवरी को जसरासर से उसकी मोटरसाइकिल रामचंद्र पुत्र खुम्भाराम निवासी साधासर चुराकर ले गया। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।
