बीकानेरNidarindia.com
शिक्षा विभाग में मण्डल स्तरों पर कनिष्ठ सहायक भर्ती 1986 और तीन सन्तान के प्रकरणों की रिव्यू डीपीसी, नियमित डीपीसी नहीं होने से शिक्षा विभागीय कर्मचारी संगठन खफा है।
संगठन ने चेतावनी दी है कि उक्त डीपीसी के साथ ही निदेशालय स्तर पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद की रिव्यू एवं नियमित डीपीसी 30 जनवरी तक नहीं होने की स्थिति में आमरण अनशन किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा गुरुवार को निदेशक के नाम आमरण अनशन का नोटिस अतिरिक्त निदेशक को सौंपा गया है।
संगइन के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य के नेतृत्व में अशोक कुमार (आर.ए.एस.) अतिरिक्त निदेशक प्रशासन को सौंप कर वार्ता की गई। आचार्य ने बताया कि नोटिस के जरिए बताया है कि संघ के पूर्व ज्ञापन 16 जनवरी को बताया गया था कि कनिष्ठ लिपिक से वरिष्ठ लिपिक, वरिष्ठ लिपिक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी की डीपीसी करवाने के निर्देश समस्त संयुक्त निदेशकों को जारी कर तीन दिन में डीपीसी सम्पन्न कर पालना सुनिश्चित कराएं।
इसके बाद निदेशालय स्तर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पदों की रिव्यू और नियमित डीपीसी एक सप्ताह में पूरी करवा कर पदस्थापन आदेश जारी करते हुए संघ को अवगत कराया जाए, अन्यथा मजबूर होकर सांगठनिक आंदोलन की गतिविधियां शुरू कर दी जाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शिक्षा प्रशासन की होगी।
आचार्य ने बताया कि एक सप्ताह का समय बीतने के बाद भी शिक्षा प्रशासन की और से डीपीसी का कार्य नहीं हुआ। ऐसे में अब संगठन पूर जोर मांग करता है कि 30 जनवरी मंगलवार तक कार्यवाही पूरी नहीं होने पर संघ को आगामी आन्दोलन के तहत आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।