बीकानेरNidarindia.com
केन्द्र सरकार की और से जननायक कर्पूरी ठाकुर को (मरणोपरान्त) भारत रत्न से अलंकृत करने पर बीकानेर सैन समाज ने केन्द्र सरकार का आभार जताया। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक आभार पत्र जिला कलक्टर को सौंपा। आभार पत्र विधि एवं न्याय मन्त्री अर्जुनराम मेघवाल को भी प्रेषित किया गया।




इस अवसर पर सैन समाज के गुलाबचन्द मारू, डॉ. अशोक कुमार मारू, सत्यप्रकाश मारू, श्याम मारू, डॉ. महेन्द्र सैन, रामकिशोर नाल, नवनीत मारू, विजय कुमार सैन, हरीराम सैन, शान्ती लाल, एड. सुनील भाटी, श्रीभगवान मारू, वीणा खुरदरा, सीताराम भाटी, राजू नाई, धनराज मारू, जयनारायण मारू, शंभु मारू, पुखराज मारू, गजानन्द सैन, ताराचन्द मारू, मुरली सैन, रूपाराम नाई, हरीकिशन मारू भीनासर, प्रीतम सैन, मुकेश सैन, सुनील मारू, श्रवण मारू, गोपाल लाल पोड़भाटी, प्रताप मारू, उमेश मारू, मुकेश मारू उपस्थित रहे।
इससे पूर्व गांधी पार्क में सैन समाज के तत्वावधान में कपूरी ठाकुर की जयन्ती पर कायक्रम आयोजित की गई। कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजली अर्पित की गई।
