बीकानेरNidarindia.com
अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है। छोटी काशी बीकानेर में भी रामलला के आगमन की खुशी में कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। मंदिरों में सफाई अभियान चल रहा है।




जगह-जगह पर धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारियां चल रही है। गली-मोहल्लों को रंगीन रोशनियों से सजाया जा रहा है। कई स्थानों पर रंगोलियां बनाई जा रही है। पूरा शहर ही राममय रं्रग में रंगा नजर आ रहा है।
राम रक्षा स्तोत्र…
मरुनायक चौक स्थित रियासतकालीन श्री मारूनायक मंदिर में 22 जनवरी को कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे। इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। ट्रस्ट से जुड़े घनश्याम लखानी ने बताया कि सुबह 8:०० बजे से राम रक्षा स्तोत्र पाठ होंगे। वहीं 11 बजे पंचामृत स्नान कराया जाएगा। शाम सात बजे दीपोत्सव मनाया जाएगा। रात को 9 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर ट्रस्ट के गोपाल मोहता, बाल किशन करनाणी सहित सभी सदस्य सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।


प्रसाद का करेंगे वितरण…
श्री राम गोपाल गोवर्धन दास मोहता धर्मार्थ ट्रस्ट की और से मोहता भवन में प्रसाद का वितरण किया जाएगा। साथ ही सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। रामदरबार के फोटो वितरण किए जाएंगे। किए जाएंगे। ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित ने बताया कि मुख्य ट्रस्टी राजेंद्र कुमार मोहता की प्रेरणा से सुबह 11 बजे से सुंदरकांड पाठ आयोजित किए जाएंगे। साथ ही भोजन प्रसादी भी रखी जाएगी।
लक्ष्मीनाथ मंदिर में सफाई अभियान…
श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति की और से श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में दो दिवसीय “सफाई अभियान” शनिवार को बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में 500 साल बाद भगवान श्री रामलला विराजमान हो रहें हैं, इस उपलक्ष पूरे भारत में खुशी की लहर है।
समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि इस अवसर पर नगर निगम बीकानेर के आयुक्त केसर लाल मीणा, अशोक मोदी, गंगा जुबली पिंजरा प्रोल गौशाला के सचिव श्रीभगवान अग्रवाल, पार्षद किशोर आचार्य, समाजसेवी ब्रह्मदेव आचार्य, सुरेंद्र व्यास, रमेश मोदी,सौरभ मोदी और मनोज सिंगला के नेतृत्व में विद्यार्थियों,आसू कच्छावा की टीम के सदस्यों और पिंजरा प्रोल गौशाला टीम के सदस्यो ने सफाई कार्य में उत्साह से भाग लिया।
इसके साथ ही साथ श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के शिवचंद तिवाड़ी,अशोक सोनी,हनुमन्त आसोपा, गोपाल अग्रवाल,विनोद महात्मा,शशि केदार अग्रवाल, मुकेश जोशी,शिव कुशवाहा, धीरज जैन,चान्दरतन श्रीमाली,हेमन्त शर्मा,धर्मचंद कच्छावा,मुकेश पुरोहित,कौशल राठौड़,शिवप्रकाश अग्रवाल तथा आभा अग्रवाल सहित कई श्रद्धालुओं ने श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर, गणेश मंदिर हनुमानजी मंदिर और मंदिर परिसर की सफाई की।
होगा सुंदरकांड पाठ का आयोजन…
समिति के श्रीभगवान अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को लक्ष्मीनाथ मंदिर में सुबह 9 बजे से 11बजे तक सुंदरकांड पाठ,11 से 1 बजे तक अयोध्या से भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का एलईडी पर लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा। वहीं दोपहर 1 बजे पूनरासर हनुमान मंदिर के रोशन बोथरा महा-आरती और ज्योत करेंगे। साथ ही प्रसाद का वितरण होगा। रात को 6.15 बजे से 9.15 बजे तक मंदिर परिसर में 1100 दीपों से दीप -माला सजाकर दीपावली के रूप में उत्सव मनाया जाएगा।
