बीकानेरNidarindia.com
मकर सक्रांति के बाद एक बार फिर से सर्दी के तेवर तीखे है। सुबह घना कोहरा और शीत लहर से जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। सर्दी से बचने के लिए गली-मोहल्लों में लोग दिन में भी अलाव तापते नजर आ रहे हैं।
गुरुवार की सुबह घने कोहर के साथ शुरू हुई। पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। दृष्टि सीमा शुन्य रही। इन दिनों पूरे प्रदेश में सर्दी सितम ढाह रही है। कड़ाके की सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है। मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव के चलते लोगों की धूजणी छूट रही है। शीतलहर के चलते लोग घरों में दुबके है।
कोहरे और पाले का असर भी पूरे प्रदेश में साफ नजर आ रहा है। प्रदेश के बीकानेर जिले में गुरुवार को गिरावट रही। वहीं हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू, गंगानगर, सीकर में शीतलहर जारी है। इसके चलते लोगों का सडक़ों पर चलना भी मुश्किल हो गया है। कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। दिन में भी हैड लाइट जलानी पड़ रही है।