क्राइम : अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार, तीन पिस्टल और तीन जिन्दा कारतूस बरामद, मुक्ता प्रसाद पुलिस और जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई... - Nidar India

क्राइम : अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार, तीन पिस्टल और तीन जिन्दा कारतूस बरामद, मुक्ता प्रसाद पुलिस और जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई…

बीकानेरNidarindia.com
अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वालों पर पुलिस नकेल कस रही है। जिला स्पेशल टीम और मुक्ता प्रसाद नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल और तीन जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपियों से गहनता के साथ पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि शहर मे और भी अवैध हथियार बरामद हो सकते हैं।

आईजी ओमप्रकाश पासवान, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ विशेष अभियान ऑपरेशन वज्र चलाया जा रहा है। पुलिस जिला विशेष टीम को इतला मिली की कुछ संदिग्ध हाल ही के पिस्टल के साथ व्हाटसप ग्रुपों के फोटो और अवैध हथियार रखने व विक्रय के सम्बन्ध मे गोपनीय सूचनाए प्राप्त हुई इस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश मिलेती अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, दीपक कुमार, हिमांशु शर्मा वृताधिकारी नगर के सुपरविजन में मुक्ताप्रसाद में नगर थानाधिकारी सुरेश कुमार कस्वां के नेतृत्व में डीएसटी टीम के साथ कार्यवाई शुरू की गई और मुखबीरों को सक्रिय किया गया।

साथ ही तकनीकी सहायता से सोशल मीडिया पर प्रत्येक पोस्ट की निगरानी रखते हुए अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई करते हुए दो अवैध पिस्टल और तीन कारतूस के साथ लालसिंह पुत्र मांगुसिंह राजपूत (उम्र 21 साल) निवासी खींदासर,हदा को गिरफतार किया गया। वहीं दूसरी टीम ने एक अवैध देशी पिस्टल के विष्णु बांगुड़ा पुत्र रामस्वरूप विश्नोई (उम्र 21 साल) निवासी विवेक बाल निकेतन स्कूल के पीछे,जम्भेश्वर नगर को गिरफ्तार किया गया।

मुक्ताप्रसाद नगर थाने में दोनों के खिलाफ अलग अलग प्रकरण दर्ज हुए इसमें हथियार खरीद फरोख्त और कौन-कौन लोग जुड़े हुए है, इसको लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही है। मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने रेलवे ग्राउण्ड, लालगढ़ से आरोपी लालसिंह को पकड़ा और इसके कब्जे से 02 अवैध देशी पिस्टल मय 03 जिन्दा कारतूस बरामद किया। वहीं जिला विशेष टीम व पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर ने बीकाजी फैक्ट्री के पास कानासर रोड़ के पास से आरोपी विष्णु बांगुड़ा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अवैध देशी पिस्टल बरामद किया।

यह टीम रही सक्रिय…

मुक्ता प्रसाद थाना प्रभारी सुरेश कुमार कस्वां,रामकरण सउनि डीएसटी टीम दीपक यादव हैडकानि साइबर सैल,कानदान हैडकानि डीएसटी टीम,सत्तार खान हैडकानि डीएसटी टीम, सवाईसिह हैडकानि, मुकेश कुमार हैडकानि, रोहिताश भारी एचसी थाना मुक्ताप्रसाद नगर, छगनलाल कानि,संजय कानि, रवीन्द्र कानि महेश कानि, लखविन्द्र कानि डीएसटी टीम, देवेन्द्र कानि साइबर सैल,श्रीराम कानि साइबर सैल, सूर्यप्रकाश कानि डीएसटी टीम,श्याम सुन्दर कानि सहित टीम ने सक्रियता दिखाई।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *