बीकानेरNidarindia.com
अयोध्या में नव निर्मित श्रीराम मंदिर में रामलला की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को श्रद्धालु आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर कर सकें इसके लिए शहर में अस्थायी तौर पर पटाखा विक्रेताओं के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने आवेदन मांगे हैं।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन प्रतिभा देवठिया ने बताया कि इस भव्य दीपोत्सव के अवसर पर बीकानेर के नगरीय क्षेत्र में विस्फोटक आतिशबाजी के भण्डारण या व्यापार के लिए अस्थाई अनुज्ञापत्र 23 जनवरी तक अवधि के लिए जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए विस्फोटक नियम 2008 के तहत इच्छुक नागरिक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र भरकर 18 जनवरी तक कलेक्टर कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज दो प्रतियों में जमा करवाने होंगे।
व्यापारियों ने जताया आभार…
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन पटाखों की ब्रिकी करने की अनुमति प्रशास से मिलने पर बीकानेर फायरवर्क्स ऐसोसिएशन ने आभार जताया है। एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र किराडू ने पश्चिम विधानसभा के विधायक जेठानंद व्यास और जिला प्रशासन का अस्थाई पटाखा बिक्री की अनुमति देने पर आभार जताया।
सचिव के अनुसार बीकानेर में अस्थाई पटाखों की बिक्री के लिए ऐसोसिएशन ने पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास से मांग की थी कि 22 जनवरी को अयोध्या मे होने वाले राम मंदिर के उद्धघाटन के अवसर पर पूरे देश में दीपावली की तरह मनाया जा रहा है ।
इसी कड़ी में बीकानेर की जनता में भी इस दिवस को लेकर काफी उत्साह है। इस अवसर पर बीकानेर के नागरिक घी के दीपक जलाएंगे और आतिशबाजी भी की जानी प्रस्तावित है। जिला प्रशासन ने कारोबारियों को दुकानें लगाने के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किए जाने से आतिशबाजी कारोबारियों की आजीविका को थोड़ा संबल मिलेगा।