बीकानेरNidarindia.com
विधानसभा चुनाव के दौरान नवंबर में मतदान करके लौटे रहे युवक की हत्या करने के आरोप में जसरासर पुलिस ने एक ईनामी बदमाश का गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस की और से वांछित, ईनामी व टॉप अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ही कार्रवाई की गई।
पकड़ा गया आरोपी कई राज्यों में ट्रक खलासी बनकर फरारी काटी थी। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना के दौरान मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए महेन्द्र सारण की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हत्या का प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर टीमों का गठन किया गया।
इसमें साइबर टीम का भी सहयोग लिया गया। पुलिस की टीम के प्रयास से हत्या का आरोपी देवीलाल उर्फ देवला पुत्र रामकिशन जाति जाट उम्र 25 साल निवासी बेरासर को गिरफ्तार किया गया है। इस आरोपी पर पुलिस अधीखक ने 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था।
यह है प्रकरण…
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 नवंबर को शाम के समय मृतक महेन्द्र सारण व उसके मौसी का लडक़ा मनोज गांव के सरपंच हरिराम की कैम्पर गाड़ी से मतदान कर अपने खेत जा रहे थे, इस दौरान जब वे बेरासर से सिंजगुरू रोड पर पहुंचे तो वहां मुकेश उर्फ मुकनाराम, देवीलाल, लिछमणराम पुत्र रामकिशन, सीताराम, जेठाराम, अखाराम, हड़मान, पवन पुत्र अन्नाराम जाट निवासी बेरासर और मुकेश मेघवाल निवासी काकड़ा केम्पर गाड़ी में सवार होकर महेन्द्र सारण की केम्पर गाड़ी के टक्कर मारी। साथ ही महेन्द्र सारण व उसकी मौसी के लडक़े मनोज के साथ लाठियों,लोहे की पाइपों और सरियों से मारपीट की। महेन्द्र सारण के पर्चा बयान पर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया।
इसके बाद उपचार के दौरान ही महेन्द्र सारण पुत्र सहीराम, निवासी बेरासर की मृत्यु हो गई। इसके बाद मृतक के परिजनों ने मुल्जिमान की गिरफ्तारी को लेकर मृतक का शव नहीं लेने पर प्रकरण का अनुसंधान उच्चाधिकारियों की और से दीपक कुमार शर्मा अतिरिक्त पलिस अधीक्षक शहर जिला बीकानेर को सुपुर्द किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए हत्या में वांछित अपराधियों को तुरन्त गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इसके बाद प्यारेलाल श्योराण आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व संजय बोथरा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकटतम सुपरविजन में आरोपियों की गिरफ्तारी करने बाबत जसवीर कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर, दीपक यादव हैडकानि साईबर सैल मय टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने लोगों व संदिग्ध स्थानों पर लगातार निगरानी रखी। साईबर सैल ने मुल्जिम देवीलाल उर्फ देवला से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों पर रोजाना मॉनिटरींग करते पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचनाओं व तकनिकी विश्लेषण करते हुए। आरोपी देवीलाल उर्फ देवला को भारतमाला रोड पर 80 किमी तक पीछा कर उसकों गिरफ्तार किया गया।
अलग-अलग राज्यों में काटी फरारी
हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार होकर गुजरात, बैंग्लुरू, नेपाल ,बिहार, पंजाब, हरियाणा में फरारी काटी। आरोपी इस अपराध के अलावा भोजासर व नोखा थाना के 3 प्रकरणों में भी फरार था। आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी है।