क्राइम : नाबालिग बालक का अपहरण कर रुपए मांगने के दो आरोपी गिरफ्तार, नया शहर पुलिस की कार्रवाई... - Nidar India

क्राइम : नाबालिग बालक का अपहरण कर रुपए मांगने के दो आरोपी गिरफ्तार, नया शहर पुलिस की कार्रवाई…

बीकानेरNidarindia.com
नया शहर थाना क्षेत्र से बीते माह एक नाबालिग बालक का अपहरण कर रुपयों की मांग करने वाले दो लोगों को नया शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकरण का मामला ४ दिसंबर को एक प्रार्थी ने दर्ज कराया था।

परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसके नाबालिग पुत्र को 3 दिसंबर को बारहगुवाड़ स्कूल के समीप से आरडी और विराट शर्मा नामक युवक एक ओला स्कूटर पर बिठा कर जस्सुसर गेट सारण पन्ट्रोल पम्प के पास स्थित कैफे में ले गए और उसको 1,40,000 रुपए की मांग करते हुए दबाव बनाने लगे। परिवादी के पुत्र के मना करने पर उन्होंने एक गाड़ी बुलाई इसमे पहले से ही एक लडक़ी और चालक की सीट पर एक लडक़ा बैठा था।

परिवादी के पुत्र को दोनों ही आरोपियों ने कैफे से बाहर लाकर जबरदस्ती गाड़ी में डालकर रवाना हो गए। इसी दौरान गाड़ी में मौजूद लडक़ी ने अपने मोबाइल से अभद्र विडियों बनाया इसके बाद रुपए देने के लिए परिजनों को फोन किया और परिवादी के पुत्र को कुछ देर तक बीकानेर शहर मे इधर-उधर घुमाते रहे परिवारजन से रूपयों का जुगाड नहीं होता देख आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से नाबालिक बालक को व्यास कॉलोनी इलाके में छोड़ कर चले गए।

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए थानाधिकारी गोविन्द लाल व्यास ने अनुसंधान शुरू किया। उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में आरोपी इन्द्रजीत उर्फ विराट शर्मा पुत्र मुन्नीराम उम्र 23 साल निवासी गुसाईसर छोटा, विष्णु पुरोहित उर्फ आरडी पुत्र शिवशंकर पुरोहित उम्र 22 साल निवासी डूडी पेट्रोल पम्प के पीछे बंगलानगर को दस्तयाब किया गया। अनुसंधान में जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर आज गिरफतार किया गया है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *