बीकानेरNidarindia.com
बाइक चोरों पर कोई नकेल नहीं है। यही वजह है कि वे अपनी वारदातों को आसानी से अंजाम दे रहे हैं।




ताजा मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने का सामने आया है। इस संबंध में परिवादी गोवर्धन प्रसाद जाट ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी ने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल श्यामजी मंदिर के पास, आडसर बास से ९ जनवरी को कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैडकनि.सुरेश कुमार को सौंपी है।
Post Views: 146
